दीपक की बातें

Hindi Blogs Directory

Wednesday, June 16, 2010

फुटबाल के खुमार में डूबी दुनिया


फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही पूरी दुनिया पर एक अजीब सी खुमारी छा गई है। हर किसी की निगाहें जो उठ रही हैं तो टीवी पर फुटबाल मैच पर ही टिक रही हैं। जुबान पर उठने वाली हर चर्चा में फुटबाल का जिक्र जरूर हो रहा है। समां में फुटबाल का एक्शन खूब देखने में आ रहा है। वहीँ दक्छिन अफ्रीका में ३२ टीमो के महासंग्राम में रोजाना कुछ नया उलटफेर देखने में आ रहा है। ब्राजील को जीतने में मुश्किल हुई। ख़िताब की दावेदार मानी जाने वाली स्पेन की टीम स्वीटजरलैंड जैसी टीम से हार जाती है। सच पूछिये तो इस गेम का यही मजा है। नब्बे मिनट पहले तक खुद को विजेता समझाने वाली टीम जब मैच के अंत में हकीकत से रूबरू होती है तो एक बार चौंक जाती है।

उधर मैच से अलग कुछ और खबरे है। फुटबाल के महाकुम्भ से। जैसे वुवुजेला बाजे का आतंक। दिखने में इंडियन पुंगी जैसा दिखने वाला यह बाजा खिलाडियों के जी का जंजाल बना हुआ है। दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है। बात फीफा तक पहुची की इसे बैन कर दिया जाये। पर फीफा ने यह कहते हुए बैन लगाने से इंकार कर दिया की भाई किसी के घर में शादी हो और वहां शहनाई ही न बजने दी जाये यह कैसे हो सकता है। वैसे यह बात भी ठीक ही है। लेकिन भाई बात यह है की इससे दूसरों को होने वाली प्रोब्लम का भी तो ध्यान रखा जाना चाहिए। खैर जो भी हो हम तो जम कर फुटबाल एन्जॉय कर रहे हैं और चाहते हैं की ब्राजील की टीम चैम्पियन बने । आप किसे चैम्पियन बनाना चाहते है। बताइयेगा जरूर। अगली पोस्ट तक सभी को नमस्कार।

No comments:

Post a Comment